featured

सीटीईटी (CTET) के बारे में संशोधित महत्वपूर्ण जानकारी

परिचय

CTET अर्थात “Central Teacher Eligibility Test” भारत में प्राथमिक (कक्षा 1–5) तथा उच्च-प्राथमिक (कक्षा 6–8) शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित करने हेतु आयोजित एक राष्ट्रीय-स्तरीय महत्वपूर्ण परीक्षा है और इस सीटीईटी (CTET) के बारे में संशोधित महत्वपूर्ण जानकारी होना भी हर परीक्षार्थी के लिए अति आवश्यक है। इस परीक्षा का आयोजन Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा किया जाता है।
विगत वर्षों में यह परीक्षा वर्ष में दो बार (जुलाई–अगस्त एवं दिसंबर) आयोजित होती थी, लेकिन 2025-26 सत्र के लिए यह 8 फरवरी 2026 को निर्धारित की गई है।

उद्देश्य

देश भर में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाना और शिक्षक नियुक्ति में गुणवत्ता सुनिश्चित करना।

शिक्षक बनने हेतु एक समान मापदंड स्थापित करना, ताकि सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में योग्य एवं सक्षम शिक्षक मिल सकें।

Right of Children to Free and Compulsory Education Act (RTE Act) के अंतर्गत अध्यापक नियुक्ति हेतु न्यूनतम योग्यता सुनिश्चित करना।

अभ्यर्थियों को एक मान्य एवं औपचारिक पात्रता प्रमाण-पत्र देना, जिससे वे केन्द्रीय विद्यालयों एवं अन्य केंद्रशासित/सहायताप्राप्त विद्यालयों में आवेदन कर सकें।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

2025-26 सत्र के लिए पात्रता के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं (आधिकारिक सूचना अभी जारी हो रही है) :

पेपर 1 (कक्षा 1–5 के लिए)

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा वा समकक्ष उत्तीर्ण और उसके बाद D.El.Ed./B.El.Ed./B.Ed. में से कोई-एक कोर्स किया हुआ—या अंतिम वर्ष में हो।

न्यूनतम अंक प्रतिशत: सामान्य (General) श्रेणी में 50%-45% तक (देश/संस्थान अनुसार) निर्धारित।

पेपर 2 (कक्षा 6–8 के लिए)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या समकक्ष, तथा उसके बाद B.Ed./4-year B.El.Ed./B.A.Ed./B.Sc.Ed. किया हुआ या अंतिम वर्ष में हो।

या Senior Secondary (12वीं) + 50% अंक और किंवत B.A.Ed. या B.Sc.Ed. में अंतिम वर्ष।

परीक्षा प्रणाली (Exam Pattern)

2025-26 सत्र के लिए मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :

दो पेपर्स : पेपर 1 (कक्षा 1-5) एवं पेपर 2 (कक्षा 6-8)

प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का। कुल अंक = 150।

समय अवधि : 2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)

अंकन : +1 अंक प्रत्येक सही उत्तर पर, नकारात्मक अंकन नहीं।

परीक्षा मोड : अब आमतौर पर पेपर-आधारित (OMR) मोड में; कुछ परिवर्तन संभव।

भाषा विकल्प : हिंदी एवं अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाएँ उपलब्ध हैं।

विषय-वित्तरण (Subject-Breakup)

पेपर 1 के लिए :

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)

भाषा-1 (हिन्दी/अंग्रेज़ी)

भाषा-2 (हिन्दी/अंग्रेज़ी)

गणित

पर्यावरण अध्ययन (EVS)

पेपर 2 के लिए :

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

भाषा-1

भाषा-2

विषय विशेषज्ञता (गणित एवं विज्ञान या सामाजिक अध्ययन)

(सभी विषयों में शिक्षण-विधियों, शैक्षणिक मनोविज्ञान, समावेशी शिक्षा आदि विषय शामिल होते हैं)

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट (www.ctet.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

आवेदन के बाद एडमिट कार्ड जारी होगा, जिसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है।

परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी होती है तथा परिणाम (Result) प्रकाशित किया जाता है।

सफल अभ्यर्थियों को CTET प्रमाणपत्र (CTET Certificate) प्रदान किया जाता है, जो अब जीवन-पर्यंत (lifetime) वैध माना जा रहा है।

उत्तीर्ण अंक एवं प्रमाणपत्र वैधता

सामान्य (General) श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं।

आरक्षित श्रेणियों (OBC/SC/ST) के लिए 55% अंक का कट-ऑफ प्रचलित रहा है, किन्तु प्रसारित सूचना के अनुसार नियम परिवर्तित हो सकते हैं।

प्रमाणपत्र की वैधता : जीवन-पर्यंत (लाइफटाइम) प्रतिपादित किया गया है।

लाभ (Benefits)

CTET उत्तीर्ण करने से केन्द्रीय विद्यालय (जैसे Kendriya Vidyalaya Sangathan, Navodaya Vidyalaya Samiti) और अन्य सरकारी-सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक पदों के लिए पात्रता प्राप्त होती है।

निजी एवं आत्तेरित स्कूलों में एक सकारात्मक योग्यता प्रमाण के रूप में देखा जाता है; नौकरी अवसर बेहतर बनते हैं।

शिक्षण-पेशा में मान्यता एवं आत्मविश्वास बढ़ता है।

देशभ्रमण (inter-state) तथा संघ-शासित प्रदेशों में नियुक्ति हेतु एक समरूप योग्यता सिद्धांत उपलब्ध कराता है।

शिक्षक-शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षुओं की चयन-प्रक्रिया में एक मानदंड स्थापित करता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं अन्य जानकारी

2025-26 सत्र के लिए निम्नलिखित तिथियाँ घोषित हैं :

परीक्षा दिनांक: 8 फरवरी 2026 (रविवार)

सूचना बुलेटिन, ऑनलाइन आवेदन लिंक आदि ओक्टोबर–नवंबर 2025 में प्रकाशित होंगे।

परीक्षा लगभग 132-136 शहरों में आयोजित होगी एवं लगभग 20 भाषाओं में पेपर उपलब्ध होंगे।

सुझाव (Preparation Tips)

पाठ्यक्रम (Syllabus) को विस्तार से समझें और प्रत्येक विषय-वर्ग का नियमित अध्ययन करें।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र (Previous Year Papers) व मॉक-टेस्ट (Mock Tests) का अभ्यास करें।

बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, समावेशी शिक्षा, भाषा-शिक्षण आदि पर विशेष ध्यान दें।

समय-प्रबंधन (Time Management) सीखें—प्रत्येक प्रश्न हेतु समय निश्चित करें।

परीक्षा के दिन शांति बनाए रखें, पर्याप्त नींद लें तथा परीक्षा केंद्र समय पर पहुँचें।

निष्कर्ष

CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2025-26 सत्र में भी शिक्षक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बना हुआ है। योग्य शिक्षकों के चयन द्वारा शिक्षा-क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करना इस परीक्षा का मूल लक्ष्य है। यदि आप कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनने की सोच रहे हैं, तो CTET उत्तीर्ण करना आपके लिए एक निर्णायक अवसर है। अच्छे से तैयारी करें, पात्रता व परीक्षा–प्रक्रिया को समझें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

By Anant

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *